कुछ दूर हमारे साथ चलो,
हम दिल की कहानी कह देंगे,
समझे ना जिसे तुम आखो से,
वो बात जुबानी कह देंगे ।
खुशीसे दिलको आबाद करना,
और गमसे दिलको आझाद करना,
हमे बस इतनी गुजारीश है आपसे,
कि हमे दिन मे एक बार याद करना !
राज दिलका दिल मे छुपाए है वो,
सामने आतेही नजर झुकाते है वो,
बात करते नही, या होती नही,
पर जब भी मिलते है मुस्कूराते है वो !!!
जमाने से नही तो तनहाई से डरता हू,
प्यार से नही तो रुसवाई से डरता हूं,
मिलनेकी उमंग बहोत होती है दिलमें,
लेकिन मिलने के बाद तेरी जुदाई से डरता हूं ।
हर कर्ज दोस्तीका अदा करेगा कौन,
जब हमही नही रहेंगे तो दोस्ती करेगा कौन,
ए खुदा मेरे दोस्तो को सलामत रखना,
वर्ना मेरे जीने की दुआ करेगा कौन ।
आजभी कई सवाल है इस दिलमे,
प्यार का गम बेजुबान है इस दिलमे,
कुछ कह नही पाता ये दिल,
उस दिल के लिए आजभी प्यार है इस दिलमे ।
बगर जाने पहचाने इकरार ना किजीए
मुस्कूराकर दिल को बेकरार ना किजीए,
गुलाब भी दे जाते है जख्म गहरा कभी कभी,
हर गुलाब पर युं ऎतबार ना किजीए।
No comments:
Post a Comment