Friday, December 2, 2011

हिंदी शायरी 2


ये ऑंसू भी कम्ब्ख्त अजीब परेशानी है,
खुशी और गम दोनो की निशानी है,
समझने वालॊ के लिए अनमोल है,
ना समझ को सिर्फ पानी है ।


नजर झुकी तो पैमाने बने,
दिल टुटे तो मैखाने बने,
कुछ ना कुछ तो जरुर है आप मे,
युं ही नही हम आपके दिवाने बने ।



सबकी जिंदगी में खुशिया देनेवाले दोस्त,
तेरी जिंदगी मे कोई गम ना हो,
तुझे तब भी दोस्त मिलते रहे,
जब दुनिया मे हम ना हो।


यह सच है दोस्तो किसीसे प्यार ना करना,
कभी किसी का ऎतबार ना करना,
थाम के खंजर अपने ही हाथोमें,
बेदर्दी से अपने दिल पर वार ना करना ।


अपनी दोस्ती फुलो कि तरह ना हो,
जो एक बार खिले और फिर मुरझा जाए,
बल्कि कांटो की तरह हो,
जो एक बार चुभे तो बार बार याद आए,


हमने जब कभी कोई खुशी महसुस की,
हर कदम पर आपकी कमी महसुस की,
दूर रहकर भी आपका प्यार कम ना हुआ,
यह बात हमने दिलसे महसुस की ।

No comments:

Post a Comment